पिछले कितने टाइम से हम आस लगाए बैठे थे की iphone आएगा तो केसा लगेगा केसा होगा
लेकिन चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लाये है iphone से जुडी विस्तृत जानकारी हिंदी में सिर्फ आपके लिए।
कल 7 सितंबर को iphone ने अपने ऊपर से घूँघट उठा लिया जिहा बुधवार की रात को सैन फ्रैंसिस्को के ग्रैहम सिविक ओडिटोरिअम में एक इवेंट हुआ था जहा पर एप्पल के सीईओ टीम कूक ने नए iphone 7 iphone7 प्लस और एप्पल वे 2 को लांच किया।
तो फिर देर किस बात की है आइये जानते है iphone 7 के बारे में ,
केसा है iphone 7 का कलर
iphone ने एक नया कलर ऐड किया है ब्लैक और ग्लॉसी जेट ब्लैक
iPhone 7 का कैमरा कैसा है
iPhone 7 का कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और iPhone 7 प्लस में 2 कैमरे हैं एक वाइड एंगल है और दूसरा टेलीफोटो है ये दोनों 12 मेगापिक्सल के हैं, इस बार iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के कैमरे बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हैं जिनमें 2टोन LED फ्लेश, 2x, ऑप्टिकल और 10x ज़ूम जैसे कई शानदार फीचर हैं| ऐड किये गए है। iPhone 7 और iPhone 7 प्लस का फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का दिया गया है।
iPhone 7 की इंटरनल मेमोरी
iPhone 7 और iPhone 7 प्लस दोनों की मेमोरी 32 GB, 128 GB, और 256 GB तक है | कैसा हैं iPhone 7
क्या है फीचर कीमत और कलर
iPhone 7 का प्रोसेसर केसा है और OS (Processor & OS)
iPhone का प्रोसेसर 4 कोर वाला A10 फ्यूज़न है जो शानदार स्पीड और परफॉरमेंस देता हैं | अगर OS की बात करें तो iPhone 7 में iOS 10 होगा जो अभी के iPhones में चल रहे iOS 9.3.5 से ज्यादा एडवांस होगा है ना मजे की बात।
iPhone 7 की कीमत (price)
iPhone 7 भारत में 7 October के दिन लांच हीने की सम्भावना है यहाँ इसकी कीमत 60 हजार रूपये से शुरू हो सकती है, और वो अलग अलग मेमोरी और मॉडल पर निर्भर रहेगी |
iPhone 7 स्पीकर और 3.5 MM जेक
पहले की तुलना से ज्यादा पतला बनाने के लिए नए iPhone में 3.5 MM जेक नहीं दिया गया है जो एप्पल इयर पॉड्स को कनेक्ट करने के लिए लाइटनिंग कनेक्टर अवलेबल हैं | और आप 3.5 MM जेक के स्पीकर को भी connect करना चाहे तो उसके लिए भी कनेक्टर आपको आपके फ़ोन के साथ मिलेगा | इसके आलावा iPhone 7 और iPhone 7 प्लस में स्टेरियो स्पीकर्स लगें होंगे
Resolution कितना होगा
इसमे 750 x 1334 pixel -326 ppi pixel density रहेगा।
Internal Memory कितनी रहेगी।
इसमें 32/128/256 GB और 2 GB RAM रहेगी
hi
ReplyDelete